लेखनी प्रतियोगिता -11-Jan-2022
पुनर्जन्म
ये शब्द सुनने में अजीब है, लेकिन काफी सारे लोगों से इसके बारे में सुना है खैर सुनी हुई बातें सुनी हुई होती हैं लेकिन क्या कभी आप ऐसा मेहसूस करते हैं ये जगह पहले देखी हुई है, या ये घटना हो चुकी है या सबसे साधारण इस इंसान को पहले देखा है, ये सभी पुनर्जन्म नहीं लेकिन आप खुद सोचिए बिना उस जगह पहुँचे आप कैसे ये मेहसूस कर पा रहे हो के पहले इस जगह आ चुके हो। यह तो सभी जानते है मरने के बाद इंसान की आत्मा अमर लेकिन शरीर नश्वर है, और फिर वो आत्मा अगले जन्म में किसी और शरीर में प्रवेश करती है अब वो कुछ भी हो सकता है जैसे कोई परिंदा, जानवर या वापस इंसान। तो ये जो पुनर्जन्म का मामला है ये यही है आपको फिर इंसानी शरीर मिले और आपको कई चीजें याद आये।
तो ये कहानी है तन्मय और मंदिरा की दोनों नए ज़माने के बच्चे है काफी मॉडर्न विचारों वाले लेट नाइट् डिस्को ये सब इनकी जीवन शैली का हिस्सा है, तन्मय दिल्ली से और मंदिरा मुंबई से तो हुआ यूँ कि तन्मय अपने दोस्तों के साथ मुंबई घूमने आया। और मंदिरा अपने काम से लौट रही थी,पैशा एक सोफ्टवेयर इंजीनियर,तो अच्छा खासा कमाती है तो सभी शौक करती है।
वहीँ तन्मय एक बिजनेसमैन है अच्छा कमा लेता है मंदिरा अक्सर रात को पब जाती है अपनी चार दोस्तों के साथ, तो उस दिन जुहू बीच के पास एक पब में इत्तेफाक से मंदिरा और तन्मय टकरा गए।दोनों ने फिर एक दूसरे को मूड कर देखा।तन्मय कुछ घबराया, फिर शांत बैठ गया, वहाँ मंदिरा की नजरे तन्मय को तलाश रही के एक बार तो मिलना है कौन था वो ऐसा लगा जैसे कोई करीबी हो,तन्मय अपने दोस्त से बोला यार ये जानी पहचानी है दोस्त हंसने लगे, भाई नशे में है तू कोई नहीं छोड़, तन्मय बोला मुझे बाहर जाना है कुछ अजीब हो रहा है मन बैचैन है कहता हुआ बाहर आ गया, वहीं मंदिरा भी उसे ढूंढती हुई उसके दोस्तों के पास पहुंची, एक दोस्त उसे बाहर तन्मय के पास लेकर पहुँचा, तन्मय ने उसे देखा और मुस्कुराया और पूछा आप यहाँ क्यूँ, मंदिरा ने कहा क्या आप मुझे जानते हो मुझे ऐसा लगा हम पहले से एक दूसरे को जानते हैं, तन्मय बोला हा कुछ तो ऐसा ही लगा। क्या नाम h तुम्हारा मंदिरा से तन्मय ने पूछा क्या कोई रिश्तेदारी में मिले है हम,मंदिरा जाति से बंगाली, और तन्मय पंजाबी कहीं से कहीं तक कोई कनेक्शन नहीं है, अच्छा चलती हों मंदिरा जाने लगी तभी तन्मय ने बोला दोस्त बन सकते हैं, और हो सके तो तुम्हारा फोन नंबर मंदिरा नहीं देती पर ना जाने क्यूँ दे दिया, वहाँ से दोनों चले गए। तन्मय अपने घर और मंदिरा अपने मंदिरा कुछ समय बाद एक शादी में गई वहाँ फेरे देखते समय अचानक जोर से चिल्ला उठी और बेहोश हो गई उसके माँ बाप घबरा गए और डॉक्टर के पास पहुँचे डॉक्टर कुछ समझ नहीं पा रहे थे सब नॉर्मल था। जब मंदिरा होश में आयी तब उसकी माँ ने पूछा क्या हुआ था तुझे, उसने बताया माँ मुझे लगा के में फेरे ले रही हूं और किसी ने मुझे मेरे साथ किसी लड़के जो दूल्हा था को गोली मार दी है हम तड़प रहे थे। माँ थोड़ा डर गई वो थोड़े पुराने ख्यालो की थी। एक बार पहले भी मंदिरा किसी की शादी में बेहोश हुई थी और कुछ बड़बड़ा रही थी, वो बात माँ को याद आ गयी। अब वो एक अच्छी डॉक्टर से मिली और मंदिरा के बारे मे बताया डॉक्टर बोली कई बार कुछ यादे हमे परेशान करती हैं और कई बार कोई कल्पना, पर माँ को सही जवाब ना मिला फिर उसी डॉक्टर ने एक ज्योतिष का अच्छा ग्यान रखने वाले व्यक्ति के पास भेजा एक बार उनसे भी मिल लीजिए, वो उनके पास भी गई उन्होंने मंदिरा से मिलने की बात कही। और माँ मंदिरा को उनके पास लेकर गई मंदिरा राजी नहीं थी पर भारतीय माँ बच्चों को इमोशनल ब्लैक मेल करना खूब जानती हैं, तो उस ज्योतिषी से काफी प्रश्न किए ये भी पूछा कभी कोई ऐसा टकराव हुआ जिसमें कुछ अपना लगा हो, फिर उन्होंने मंदिरा पर हिप्नोटिज्म वाला तरीका अपनाया पूरा नींद में सुलाकर भूतकाल की बातें की पता चला ये पुनर्जन्म का ही मामला है लड़का लड़की का प्रेम विवाह खुद लड़की के पिता ने ही लड़की लड़के पर गोली चला दी थी, वो वही तड़प तड़प कर मर गए, अब जानना था वो लड़का कौन है, तो तन्मय से उन्होंने बात की और उसके माता पिता से बात करने का अनुरोध किया ताकि कोई बात पता चले,तन्मय की माताजी ने बताया ये शादी में जाता है लेकिन फेरे नहीं देखता इसको कुछ घबराहट सी होती है, तब उन्होंने मंदिरा की बात को उन्हें समझाया, असल में इससे पहले के जन्म में ये दोनों प्रेमी थे भागकर मंदिर में शादी कर रहे थे लेकिन लड़की के पिता ने ही गोली मार दी थी। तो ये अपनी अधूरी इच्छा के साथ मरे वो भी मंडप जैसे पुण्य स्थान पर तो वो आखिरी इच्छा के साथ वापस दोनों जन्मे और समय ने इन्हें फिर मिलाया, आप लोग चाहे तो विवाह इस जन्म में हो जाएगा, दोनों के परिवार समझदार थे राजी हो गए दोनों की शादी हुई अब वो खुश थे।
ऐसी कई कहानियाँ हमने पढ़ी और सुनी है, इसे पूरी तरह तक कोई नकार नहीं सका है।
By-Rekha mishra
Shrishti pandey
13-Jan-2022 12:06 AM
Very nice
Reply
AAHIL KHAN
12-Jan-2022 03:26 PM
Nice
Reply
Punam verma
12-Jan-2022 08:44 AM
Very nice
Reply